वास्तु शास्त्र के अनुसार समझें नमकीन चीजों में क्यों हो जाती है चीटियां

अकसर आपने मीठी वस्तुएं जैसे शक्कर, गुड़ आदि में चीटियां को आते हुए अपने घरों में अधिकतर देखा होगा। लेकिन कभी-कभी परिस्थिति वास्तु के कारण ऐसी हो जाती है कि आपके घर में नमकीन, चिप्स और रोटियां आदि में भी चीटीं आने लग जाती हैं। और कई बार तो नमकीन सब्जी के अंदर तक में चीटियां आ जाती हैं। तो आइए आप भी जाने कि इन नमकीन चीजों में आने वाली चीटियों का क्या कारण है। और इसके वास्तु के अनुसार क्या दोष हैं।

चीटयां शनि का कनेटिविटी दिखाती हैं, और काली चीटियां जब अत्याधिक रूप से नमकीन आदि पर आपके घर में आनी शुरू हो जाए तो आपको आर्थिक नुकसान होने शुरू हो जाते हैं। वास्तु के हिसाब से जब घर का वेस्ट कोना यानि पश्चिमी कोने में बहुत अधिक हिट हो जाए, या घर के पश्चिमी कोने में बहुत ज्यादा रोशनी आनी शुरू हो जाए तो आप यह देंगे कि घर में चीटियां की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा हो जाएगा और यहां तक कि आपके नमक के डिब्बे में भी चीटियां हो सकती हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा तब होता है जब आपका शनि ग्रह राहु ग्रह पर अपना प्रभाव जमाना शुरू कर देता है तो घर में चीटियां इसी तरह नमकीन आदि में आने लगती हैं। और आपके घर में कलह, परेशानी, आर्थिक समस्याओं से सामना व्यक्ति को करना पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी परिस्थिति में शनि का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और राहु और शुक्र का प्रभाव कम हो जाता है। तो नमक में चीटियां पडऩा शुरू हो जाती हैं। ऐसा होने पर आर्थिक हानि ही नहीं आपके सुखों में भी कमी आनी शुरू हो जाती है। अगर आने घर में जहां राहु का पॉरशन है वहां बहुत अधिक लाल कलर का इस्तेमाल किया गया है या इस स्थान पर बहुत ज्यादा हरियाली हो अथवा यह स्थान खुला हुआ हो और आपके बेड के ठीक पीछे खिड़की या दरवाजा है तो आपके घर में चीटियों का आगमन प्रारंभ हो जाएगा। अगर आपके घर के वैस्ट पॉरशन जहां पर स्टोर रूम होना चाहिए, वहां पर बहुत अधिक रोशनी अथवा प्रकाश रहता है अथवा सूर्य की किरणें सीधी उस स्थान में पहुंचती हैं अथवा वह स्थान बहुत ज्यादा हवादार हो तो ऐसी स्थिति बननी शुरू हो जाएगी।

अगर आपके घर का नॉर्थ-वेस्ट कोना जिसे हम ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार वायव्य कोण कहते हैं, अगर वहां पर बहुत बड़ी दीवार है और वहां से वायु का प्रवाह नहीं हो रहा है अथवा वहां पर हमने लाल कलर का बल्ब लगा दिया है या वहां पर हीटर रखा हुआ है अथवा वाशिंग मशीन आदि रखी हुई है तो आपके घर में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी कि दीवारों के कोनों से और छेदों से आपके घर में चीटियां आने शुरू हो जाएगी। और आपके घर में रखी हुई नमकीन चीजों पर हमला करेंगी।