
करौली। करौलीराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे बीएसटीसी छात्र अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के चतुर्थ दिवस का झंडारोहण नगरपरिषद के उपसभापति सुनील सैनी ने किया।सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 से 22 नवंबर तक जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे शिविर को संबोधित करते हुए उपसभापति ने कहा कि जीवन में कठिन लक्ष्य अनुशासन से ही प्राप्त किए जा सकते हैं व अनुशासन का पाठ स्काउट गाइड संगठन में आसानी से पढ़ा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संगठन अनुशासन की सीख देने की पाठशाला है। जिसमें अनुशासन को स्वयं सीख सकते हैं। वहीं शिविर संभागीय को कहा कि आप शिविर में सीखे हुए अनुशासन को अपने जीवन में डालें व अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासित हो। विधायक प्रवक्ता मजीद खान ने संभागीय को शिविर में सीखें उसे अपने जीवन में अपनाने की सीख दी। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर अतिथियों को ट्रेनिंग काउंसलर मनीष शर्मा के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
शिविर के सहायक संचालक किशन दास व पूरन सिंह डांगर ने स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। शिविर संचालक गिरिराज सिंह ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में रत्नीदेवी बीएसटीसी हिंडौन की 51, सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा की 23,राम दुलारी की एक, दिगंबर जैन आदर्श संस्कृत महिला महाविद्यालय श्री महावीर जी की एक, राजस्थान टीटी कॉलेज खेड़ा की 12 व स्वर्गीय कंवर लक्ष्मी बकाला मेला विद्यालय की एक। इस तरह कुल 89 छात्र -अध्यापिका में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर पूरन सिंह डंगुर, मनीष कुमार शर्मा, किशन दास,लव कुश मंगल, मदन गोपाल शर्मा, नीलेश जंगम, श्यामू सेन, गौरव जोशी, हीरालाल जाटव,निशा शर्मा, नितेश सैनी, कोमल मीणा व सपना मीणा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढ़ें-निर्धन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास सराहनीय : गुर्जर