भारत विरोधी कंटेंट चलाने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ होगा एक्शन : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर, Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर, Anurag Thakur

नई दिल्ली। भारत सरकार देश विरोधियों के खिलाफ न केवल जमीनी स्तर पर बल्कि डिजिटल स्तर पर भी एक्शन लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में भारत विरोधी कंटेन्ट चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता को गुमराह करने वाली मीडिया वेब पोर्टल्स को भी सख्त चेतावनी दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भी वेबसाइट हैं, वेब पोर्टल्स हैं, कोई भी यूट्यूब पर ऐसे अकाउंट हैं जो भारत के खिलाफ षड्यन्त्र रचते हैं, भारत को बांटने का प्रयास करते हैं, भारत के लोगों को गुमराह करके अफवाह फैलाने का काम करते हैं, उनके खिलाफ हमने एक्शन लेने के लिए कहा था। ऐसे 20 अकाउंट के नाम हमने दिए भी थे जो पड़ोसी देश से आते हैं या वहाँ से चलते हैं।

यूट्यूब ले चुका है एक्शन
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि दुनियाभर के देशों ने इसके खिलाफ एक्शन लिया है। स्वयं यूट्यूब ने आगे आकर एक्शन लिया है। भविष्य में भी ऐसा कोई भी अकाउंट होगा जो भारत के खिलाफ षड्यन्त्र रच रहा होगा, झूठ फैला रहा होगा, समाज को बांटने का काम कर रहा होगा। ऐसे अकाउंट को बंद करने का काम किया जाएगा। पिछले वर्ष यूटूब ने भारत सरकार की शिकायत के बाद कई पाकिस्तानी से चलाए जा रहे चैनल्स को ब्लॉक भी किया था।गौरतलब है कि पिछले साल भारत विरोधी प्रोपेगेंडा और फेक न्यूज फैलाने के आरोप में मोदी सरकार ने 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइटों को बैन कर दिया था। भारत सरकार ने जानकारी दी थी कि ये चैनल पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे और भारत के सेंसिटिव मुद्दों पर फेक न्यूज फैला रहे थे।