अभिनेता आमिर खान कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में टोटल लॉकडाउन

एक्टर आमिर खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल वे अपने घर में ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। यह जानकारी उनके पीए ने दी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के बीड़ और नांदेड़ में सरकार ने टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन 26 मार्च से 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।

इस दौरान शहर में मैरिज हॉल, होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। साथ कॉलेज और स्कूल भी नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा सभी प्राइवेट ऑफिस भी बंद रखने और वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 47,239 मरीज मिले, 23,913 ठीक हुए और 277 की मौत हो गई। यह लगातार पांचवां दिन था, जब नए केस 40 हजार से ज्यादा रहे। मौत का आंकड़ा भी इस साल सबसे ज्यादा है। इस बीच केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 33 हजार 594 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 3 हजार 16 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। जबकि 3.65 लाख का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने पिता की वॉकिंग स्टिक इस्तेमाल की थी