एक्टर आशीष विद्यार्थी आज मना रहे है अपना 58वां जन्मदिन, पहली हिंदी फिल्म द्रोहकाल से की थी शुरूआत

58 साल के हो चुके आशीष विद्यार्थी की पहली (रिलीज) हिंदी फिल्म द्रोहकाल थी। इसमें निभाए गए सपोर्टिंग रोल के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म के डायरेक्टर गोविंद निहलानी थे। जब आशीष के नेशनल अवॉर्ड का अनाउंसमेंट हुआ तो गोविंद ने उनसे पार्टी करने के लिए कहा। आशीष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मुंबई के एक पॉपुलर चाइनीज रेस्त्रां में जाकर सिर्फ तीन सीट बुक कराई थीं। इसकी बड़ी वजह उनका आर्थिक रूप से कमजोर होना था।

आशीष ने बताया था, जब लोग आने शुरू हुए और रेस्त्रां की आधी जगह भर गई तो मेरी चिंता बढऩे लगी। लोग पार्टी एन्जॉय कर रहे थे और मैं एक कोने में माथा पकड़े बैठा हुआ था। पार्टी के अंत में मैं गोविंदजी के पास गया और अपनी चिंता जाहिर की।

उन्होंने मेरी ओर देखा और शांति से बोले- तुमसे किसने कहा इस बारे चिंता करने के लिए। यह मुझ पर छोड़ दो। मेरी पार्टी है। तब मैंने उनसे कहा कि अगर आपने पहले मुझे यह बताया होता तो मैं भी पार्टी एन्जॉय कर लेता।

यह भी पढ़ें-तारक मेहता का उल्टा चश्मा : मुनमुन दत्ता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप