एक्टर गौतम रोडे आज मना रहे है अपना 43वां जन्मदिन

एक्टर गौतम रोडे आज (14 अगस्त) को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें भी शेयर की। गौतम कहते हैं, बर्थडे मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहता है, मुझे अब तक मेरा ऐसा एक भी बर्थडे याद नहीं है, जिसे मैंने सेलिब्रेट नहीं किया हो। बचपन से मेरे दोस्त मेरे घर आते थे और आज भी ये सिलसिला चलता आ रहा है।

हम छोटे थे तो घर पर पार्टी करते, फिर थोड़े बड़े हुए तो दोस्तों के खाली कमरे में पार्टी करते और जब कॉलेज में आए तो होटल के किसी कमरे को बुक करते, चाहे कुछ भी हो पार्टी तो होनी ही थी। इस बार भी सेलिब्रेशन होगा, हां लेकिन पेंडेमिक को ध्यान में रखकर।

13 अगस्त की रात में मेरे कुछ दोस्त घर आएंगे और हम घरवाले मिलकर केक काटेंगे। मेरे बर्थडे के दिन मैं और पंखुरी (गौतम की बीवी) मुंबई के एक लेविश होटल में तीन दिन के लिए जा रहे हैं। वहां हम थोड़ा रेस्ट करेंगे और फिर अपने घर लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें-केएल राहुल को सुनील शेट्टी ने दी बधाई, वजह आई सामने