अभिनेत्री इशिता दत्ता ने प्रेगनेंसी की खबरों को अफवाह बताया

दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों मां बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पति वत्सल सेठ के साथ करवा चौथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें एक्ट्रेस का बेबी बम्प साफ नजर आ रहा था।

तस्वीरें सामने आते ही एक्ट्रेस को कमेंट सेक्शन में बधाइयां मिलने लगीं। हालांकि अब इशिता ने इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए इस पर सफाई भी पेश की है।

इस बारे में इशिता ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कहा, इन खबरों के बाद से ही मुझे कई सारे कॉल्स आ रहे हैं। मैं बता भी नहीं सकते इतने। मेरे रिश्तेदार मुझे कॉल करके बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बताया भी नहीं। लेकिन सच कहूं तो मैं प्रेगनेंट नहीं हूं।

मिठाई खाने से बढ़ा पेट: इशिता

करवा चौथ की तस्वीरों में दिख रहे बेबी बम्प पर इशिता ने कहा, मेरा पेट सारी मिठाइयां खाने से बाहर आया है। मुझे लगता है कि अब वर्कआउट करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि लोग मुझे प्रेगनेंट समझ रहे हैं। अब जिम खुल चुके हैं तो एक ही महीने में मैं दोबारा शेप में आ जाऊंगी।

हाल ही में इशिता और वत्सल, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और विराट कोहली के साथ एक एड में नजर आए हैं जिसमें एक्ट्रेस प्रेगनेंट नजर आ रही हैं। इसपर इशिता कहती हैं, जी हां, मैं उस एड में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभा रही हूं, लेकिन मैं असल में प्रेगनेंट नहीं हूं। मुझे लगता है कि लोगों को इससे ही गलतफहमी हुई होगी।

आगे इशिता ने कहा, हाल ही में कई सारे सेलेब्स ने प्रेगनेंसी की न्यूज शेयर की है और शायद इसी वजह से लोगों को लग रहा है कि ये प्रेगनेंट होने का सीजन है। मैं उन लोगों के लिए काफी खुश हूं लेकिन मैं खुद प्रेगनेंट नहीं हूं।