वुमन्स टी-20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रनों से दी मात

शारजाह। वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के आईपीएल के तीसरे सीजन के तीसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हरा दिया। जीत के साथ सुपरनोवाज ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। जहां 9 नवंबर को उसका मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स से होगा। वहीं, मिताली राज की वेलोसिटी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

शारजाह में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 147 रन का टारगेट दिया था। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान मंधाना ने 33 और हरलीन ने 27 रन बनाए। वहीं, सुपरनोवाज के लिए शकीरा सैल्मन और राधा यादव को 2-2 और अनुजा पाटिल को एक विकेट मिला।

डॉटिन-ऋचा सस्ते में आउट

ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत अच्छी रही। डिंड्रा डॉटिन और कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इसके बाद डिंड्रा डॉटिन 27 रन बनाकर शकीरा सैल्मन की बॉल पर आउट हुईं। इसी ओवर में ऋचा घोष 4 रन बनाकर सैल्मन का दूसरा शिकार बनीं।

अटापट्टू ने फिफ्टी लगाई

इससे पहले सुपरनोवाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में किसी भी टीम की ओर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पिछले साल सुपरनोवा ने ही वेलोसिटी के खिलाफ 3 विकेट पर 142 रन बनाए थे।

चमारी अटापट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने 31 रन की पारी खेली। ट्रेलब्लेजर्स के लिए झूलन गोस्वामी, सलमा खातून और हरलीन देओल को एक-एक विकेट मिला। अटापट्टू को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़ सकते है विरोट कोहली, रोहित की हो सकती है टीम में एंट्री