प्रशासन गांवों के संग अभियान: बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित किए जा रहे बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रशासन गांवों के संग शिविर दूल्हारा में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा द्वारा बेटी आराध्या का केक कटवाया।

साथ ही उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत एक बच्चे का 6 वर्ष की आयु पूरी होने पर अन्नप्राशन संस्कार आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोहित बोहरा ने इन कार्यक्रमों की सराहना की।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुशवाहा, तहसीलदार मनियां संजय कुमार, विभाग के सीडीपीओ भूपेश गर्ग, सरपंच दुल्हारा, महिला पर्यवेक्षक पूनम शर्मा, पूर्व प्राथमिक शिक्षक उदय सिंह, केशव भटेले तथा ग्राम पंचायत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें-सुमन सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन