जयपुर में नये साल के जश्न को लेकर प्रशासन सतर्क

police ayuktalya copy

जयपुर
जयपुर में नये साल के जश्न को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये है। शहर में जयपुर कमिश्नरेट के पुलिसकर्मियों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम मौजूद रहेंगे। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि नए साल के जश्न के चलते रेलवे स्टेशन, मंदिर, मॉल, बस स्टेण्ड सहित प्रमुख स्थलों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। एडिश्नल पुलिस कमिश्नर के अनुसार शहर में नये साल का जश्न सुरक्षित माहौल में बने, इसके लिए जयपुर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। शहर में 142 जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जायेगी। इस दौरान शहर में 140 मोबाईल पार्टी भी गश्त करेगी। शहर पर अभय कमांड सेंटर के जरिये नजर रखी जायेगी। इस दौरान शहर में नये साल की पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजकों को भी सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पाबंद कर दिया गया है। साथ ही रात 10 बजे बाद तेज आवाज में बजने वाले साउंड को रोकने के लिए भी स्थानीय थानों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में 6 हजार पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहेगा।