प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित, विभागों ने मौके पर निस्तारण की आमजन की समस्या

आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाए गए महत्वकांक्षी कार्यक्रम प्रशासन गांवो के संग अभियान का झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत उन्हेंल में बुधवार को शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, तहसीलदार रामनिवास मीणा, नायब तहसीलदार राहुल कलोडिया सरपंच गायत्री राठी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार जैन , सरपंच प्रतिनिधि वेंकटेश्वर राठी , जिला परिषद सदस्य फतेसिंह सोनगरा, पंचायत समिति सदस्य ईश्वर सिंह,कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत गुर्जर ,सोहन गांधी ,समाज कल्याण छात्रावास अधीक्षक कृष्ण यादव, रोडवेज़ राजेंद्र सिंह देवड़ा समेत 19 विभागों केअधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान में दिव्यांग बच्चा दिलकुश उम्र लगभग 10 वर्ष जो पैदायशी विकलांग हैं जो बोल भी नहीं सकता.उसकी माता ने प्रार्थना पत्र देकर उसकी दुःखों भरी कहानी सुनाई.में कई वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हूँ .राज्य सरकार से कोई लाभ नही मिल रहा है शिविर प्रभारी ने मानवीय सवेदनशीलता का परिचय देते हुए समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक कृष्ण सिंह यादव को निर्देश देकर मौके पर बच्चा दिलकुश को व्हील चेयर दी गई.व्हील चेयर पर बच्चा को बिठाने के बाद बच्चा खुशी से झूम उठा शिविर प्रभारी ने बच्चे से पूछा क्या आपको कैसा लग रहा है कि अब तो वह ख़ुशी से मुस्कराने लगा ,लेकिन जवाब नही दिया तभी मां ने कहा सर यह बोल नही सकता.

शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील आदि के द्वारा महिला पानमती, भागी बाई आदि की गोद भराई की गई तथा बच्ची रानु ,सोनू का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। महिला पर्यवेक्षक सोहन राठौर,रजनी बाला,कान्ता देवी,सुमिता शर्मा,जहान आरा समेत कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें-मोहता रसायनशाला को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार