एडवोकेट ललित शर्मा को मिला कर्मयोगी सम्मान

एडवोकेट ललित शर्मा
एडवोकेट ललित शर्मा

जयपुर। वेद-वेदांत, सनातन धर्म, कर्म और संस्कृति से युवाओं को प्रेरित करने के लिए महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में कर्म योगी सम्मान आयोजित किया गया। शिक्षा, कला, सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रदेश भर से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य संरक्षक डॉ.एचसी गणेशिया ने बताया की कार्यक्रम में जयपुर निवासी एडवोकेट ललित शर्मा को पब्लिक रिलेशन, सामाजिक संस्कृति और एडवोकेशन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों प्रबुद्ध जनमौजूद रहे, स्वामी साक्षात्कृतानंद सरस्वती और स्वामी प्रबुध्दानंद ने भगवत गीता,वेदों से आत्मा के जुड़ाव पर उपदेश दिए।

यह भी पढ़ें : अब घर पर ही बनाएं कार को स्के्रच फ्री, ये ट्रिक्स देंगी काम