एडवोकेट मनीष शर्मा बने राजस्थान हाईकोर्ट के नए जज, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

एडवोकेट मनीष शर्मा
एडवोकेट मनीष शर्मा

राजस्थान हाईकोर्ट को एक और नया वकील कोटे से न्यायाधीश मिल गया है। वकील कोटे से एडवोकेट मनीष शर्मा को हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन से उनका नियुक्ति वारंट जारी हुआ, जिसके बाद विधि मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की।

मनीष शर्मा राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच में प्रैक्टिस करते थे।पहले राजस्थान हाईकोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी उनके नाम पर मुहर लगा दी। राष्ट्रपति ने इस सिफारिश को मंजूरी देते हुए उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप दिया।

मनीष शर्मा सोमवार (19 फरवरी) को हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ले सकते हैं।