2 साल बाद शिक्षा विभाग की स्पर्धाएं शुरू, जिला स्तर पर धानमंडी स्कूल ने किया जीत से आगाज

उदयपुर। कोरोना के कारण पिछले दो साल से शिक्षा विभाग की खेल प्रतियोगिताएं नहीं हो सकी थी। जो अब लंबे इंतजार के बाद बुधवार से वापस शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का आगाज इस बार खेल कैलेंडर में शामिल किए 33 नए खेलों के साथ हो चुका हैं। शिक्षा विभाग के जारी कैलेंडर के अनुसार सबसे पहले प्रथम समूह की प्रतियोगिता 24 अक्टूबर तक, द्वितीय समूह की 25 से 29 अक्टूबर तक और तृतीय समूह की प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होगी।

राबामावि धानमंडी की मेजबानी में बुधवार को 65वीं जिला बालिका 17 व 19 वर्ष हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें मेजबान धानमंडी ने जीत हासिल की। 19 वर्ष वर्ग में धानमंडी, साकरोदा, बदराणा, धार। अंडर-17 वर्ष वर्ग में मानस, विवेकानंद झाड़ोल व धार ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

आयोजन सचिव विष्णुकांता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान प्रधानाध्यापक दिग्विजयसिंह राठौड़, बीना पुरोहित, नीरज बत्रा, नयन गोस्वामी, प्रीति तलेसरा, दीपक चांवरिया जिनवती जैन, लता जैन, प्रतिभा राव आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर से ध्वजयात्रा डिग्गी मंदिर पहुंची, श्रीजी को श्वेत धवल पोशाक चढ़ाई