भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज की तारीख के बाद अब समय भी बदला गया

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से 3 वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से होनी थी, जो कोरोना के कारण रीशेड्यूल की गई है। अब सभी मैचों का समय भी बदल दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी मैचों का समय बढ़ा दिया है।

भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें 25, 27 और 29 जुलाई को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी। सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सभी मैचों का समय बदल दिया है। अब दोपहर 1:30 बजे से होने वाले तीनों वनडे मैच डेढ़ घंटे की देरी यानी 3 बजे से होंगे। जबकि शाम 7:30 बजे से होने वाले टी-20 मैच अब आधा घंटा देरी से यानी रात 8 बजे से होंगे।

श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। श्रीलंका के लिए चिंता की बात यह है कि बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और एनालिस्ट जीटी निरोशन दोनों डेल्टा वैरिएंट से पॉजिटिव हुए हैं। कोरोना का यह वैरिएंट ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है।

यह भी पढ़ें-गेल का बड़ा रिकॉर्ड : टी-20 फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने