अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद 39 हजार करोड़ रूपए की कमी आई

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों के खाते फ्रीज होने की खबर से गौतम अडाणी की हैसियत को बड़ा झटका लगा है।

फोब्र्स की दुनिया के अमीरों की लिस्ट के अनुसार, शेयरों में गिरावट से गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 5.4 बिलियन डॉलर करीब 39 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है। इस गिरावट के बाद गौतम अडाणी फोब्र्स लिस्ट में सबसे ज्यादा अमीरों में 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

शेयरों के कारण नेटवर्थ में आई गिरावट से गौतम अडाणी ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब भी गंवा दिया है। फोब्र्स लिस्ट के अनुसार, चीन के झोंग शानशान अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

वहीं, गौतम अडाणी तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बीते 24 घंटे में झोंग शानशान की नेटवर्थ में 2.1 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। अब शानशान की कुल नेटवर्थ 70 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, गौतम अडाणी की नेटवर्थ 69.5 बिलियन डॉलर है। हालांकि, शानशान की नेटवर्थ गौतम अडाणी से सिर्फ 0.5 बिलियन डॉलर ज्यादा है। गौतम जल्द ही शानशान को पछाड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों को समन, 18 जून को कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश