नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर विधायक 150 कार्यकर्ताओं को ट्रेन से वैष्णो देवी ले गए

दौसा। विधायक मुरारीलाल मीणा शनिवार सुबह नगर परिषद के 150 जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए। विधायक मीणा ने बताया कि नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर माता के दर्शन कराने ले जाने की मन्नत मांगी थी। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में पंचायत राज चुनाव में काम करने वाले कार्यकर्ताओं तथा प्रधानों को दर्शन के लिए जाएंगे।

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने के लिए विधायक मीणा ने गाड़ी संख्या 4661 बाड़मेर-जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 2 डिब्बे बुक कराए। ट्रेन सुबह 11:27 बजे से 21 मिनट की देरी से दौसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

ट्रेन के सबसे पीछे 2 कोच लगे थे। ट्रेन में जयपुर से ही बेटी निहारिका के साथ विधायक मीणा दौसा आए। दौसा से जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता ट्रेन में बैठेे। इनमें करीब 15 महिलाएं भी थीं। नगर परिषद सभापति ममता चौधरी व उपसभापति कल्पना जैमन, राकेश चौधरी, नरेंद्र जैमन, दौसा प्रधान प्रहलाद मीणा, पूर्व प्रधान दीन दयाल बैरवा, उमाशंकर मीणा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता घनश्याम शर्मा आदि प्रमुख लोग भी साथ थे।

वापसी में 19 को रवानगी और 20 को शाम दौसा पहुंचेंगे

माता के दर्शन करने के बाद सभी 19 अक्टूबर रात 10:25 बजे जम्मू तवी से रवाना होंगे, जो दूसरे दिन 20 अक्टूबर शाम 4 बजे बाद दौसा आएंगे। वापसी में जम्मू तवी-बाड़मेर गाड़ी संख्या 04662 में रिजर्वेशन है। 886 किमी का सफर तय कर दौसा पहुंचने का निर्धारित समय शाम 4:17 बजे है। यह ट्रेन रात 10:25 बजे जम्मू तवी से रवाना होने के बाद 42 स्टेशनों पर ठहराव के 18 घंटे बाद दौसा पहुंचेंगी। अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन में 14 घंटे लगते तथा ट्रेन 14 स्टेशनों पर रुकती।

विधायक मुरारीलाल मीणा ने रामकरण जोशी राउमावि में 29 जनवरी-2020 को बोर्ड परीक्षार्थियों से बात करते हुए घोषणा की थी जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉपर आएंगे, उन्हें अभिभावकों के साथ हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी।

यह भी कहा था कि जिन शिक्षकों का बोर्ड परीक्षा का 100 फीसदी रिजल्ट रहेगा, उन्हें भी बच्चों के साथ हवाई यात्रा कराई जाएगी। लोगों में चर्चा रही कि इस वादे को विधायक भूले गए और जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं का वादा पहले पूरा कर रहे हैं।

इस पर विधायक मीणा टीम के सदस्य अभय सक्सेना ने कहा कि बच्चों से किया वादा विधायक भूले नहीं हैं। समस्या हवाई जहाज में एक साथ 24 टिकट की आ रही है, जो नहीं मिलने से बच्चों के भ्रमण में देरी हो रही है। दिल्ली, जम्मू तवी या तिरुपति बालाजी जहां भी एक जगह की 24 टिकट मिल जाएगी, वहां का बच्चों को भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए संभवत अगले माह नवंबर में टॉपर बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों का भ्रमण का कार्यक्रम फिक्स हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-शिशु अस्पताल में नहीं बना 20 बेड का पीआईसीयू जयपुर रैफर किए डेंगू व वायरल पीडि़त 102 बच्चे