DHFL के लिए पीरामल ग्रुप के बाद ऑकट्री ने भी बढ़ाई रकम

दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन (DHFL) के लिए ऑकट्री कैपिटल मैनेजमेंट ने ऑफर बढ़ाकर 1,700 करोड़ रुपए कर दिया है। इससे पहले DHFL असेट्स के लिए अन्य बिडर्स पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (PCHFL) ने भी इंट्रेस्ट इनकम में इतनी ही रकम बढ़ाई थी।

कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) को भेजे ईमेल में कंपनी ने कहा कि हम ब्याज की अतिरिक्त आय और बीमा कंपनी में हिस्सेदारी के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली की कुल के रकम के समान ही दे रहे हैं। यह बोली इसी तरह लगातार जारी रहने वाली है। हालांकि यह स्थितियों का गलत तरीके से फायदा उठाना नहीं है।

इसके बाद DHFL के लिए ऑकट्री की कुल बिड 38,400 करोड़ रुपए हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसके द्वारा ऑफर बिड पीरामल के बिड से 1,150 करोड़ रुपए अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि उसका नेट प्रजेंट वैल्यू (NPV) भी प्रतिद्वंदी बिडर्स से 1,501 करोड़ रुपए अधिक है। बता दें कि हाल के राउंड में DHFL के लिए बोली में ऑकट्री कैपिटल के अलावा पीरामल कैपिटल और अदाणी प्रॉपर्टीज ने भी बिड जमा किए थे।

बता दें कि DHFL की इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया 3 दिसंबर से NCLT मुंबई में जारी है। कंपनी पर 10 सितंबर 2020 तक कुल 87,120 करोड़ रुपए का कर्ज रहा। इसमें सबसे अधिक स्टेट बैंक का कर्ज 10,083 करोड़ रुपए का कर्ज है।