वुहान लैब से ही कोरोना वायरस लीक होने के खुलासे के बाद अमेरिका जांच को और तेज करने की तैयारी कर रहा

कोरोनावायसरस की उत्पत्ति के बारे में चीन पर हमेशा से आरोप लगते रहे हैं। बीते दिन अमेरिकी मीडिया में चीन के वुहान लैब से ही वायरस के लीक होने के खुलासे के बाद अमेरिका जांच को और तेज करने की तैयारी कर रहा है।

अमेरिका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथेनी फाउसी ने कहा कि हमें जांच जारी रखनी चाहिए। अब वल्र्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की जांच को एक फेज आगे ले जाना होगा।

उन्होंने कहा, हम दृढ़ता से महसूस करते हैं कि हमें जांच जारी रखनी चाहिए। सच को सामने लाने के लिए जरूरी है कि डब्ल्यूएचओ की जांच को एक लेवल ऊपर ले जाया जाए। हम वायरस की शुरुआत के बारे में 100 प्रतिशत नहीं जानते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम देखें और जांच करें।

उधर, व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर फॉर कोविड रिस्पॉन्स एंडी स्लाविट ने कहा कि हमें चीन से पारदर्शी प्रक्रिया की उम्मीद है। हमें मामले की तह तक पहुंचने के लिए डब्ल्यूएचओ की मदद की जरूरत होगी। फिलहाल अब तक हमें यह नहीं मिली है। हमें इसकी सच्चाई सबके सामने लाने की जरूरत है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में जर्नलिस्ट से अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की, इमरान सरकार पर लगा पत्रकारों की आवाज दबाने का आरोप

Advertisement