मैरीकॉम को एआईबीए ने चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष चुना

भारत की दिग्गज मुक्केबाज और छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मैरीकॉम को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का चेयरपर्सन/अध्यक्ष चुना है। एआईबीए के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की वोटिंग में 37 वर्षीय मैरीकॉम के नाम पर मुहर लगी।

गौरतलब है कि विश्व मुक्केबाजी में बदलाव और बेहतरी के लिहाज से पिछले साल दिसंबर में ही चैंपियंस एंड वेटरंस समिति का गठन हुआ था। इसमें दुनियाभर के दिग्गज और उन चैंपियन मुक्केबाजों को शामिल किया गया था जो अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं। 

उधर स्पेन में मौजूद 37 वर्षीय मैरीकॉम ने ट्वीट कर मुक्केबाजी संघ का आभार जताया और सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मुझे नया कार्यभार देने के लिए एआईबीए अध्यक्ष और सभी मुक्केबाजी परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी और मुक्केबाजी की बेहतरी के लिए काम करूंगी।

यह भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका ने आईसीसी से ऑस्ट्रेलिया की शिकायत की