एम्स निदेशक ने कहा- इस तरह रोका जा सकता है कम्युनिटी स्प्रेड

aiims
aiims

देश के सबसे बड़े अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना महामारी संकट के बीच बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान एम्स निदेशक ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है।

एम्स निदेशक ने कहा देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज पर

हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा।

गुलेरिया ने कहा कि अगर देखा जाए तो अन्य देशों की तरह हमारी स्थिति उनसे बेहतर है। हमारे यहां उनके यहां बहुत कम मामले हैं ओर मौतों का आंकड़ा भी बहुत कम है। लेकिन, हमें इस संकट से उबरना है तो सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करना होगा।

हमारे यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है उसमें मामले कम निकल रहे हैं लेकिन चिंता का विषय भी है क्योंकि कई जगह हॉट स्पॉट बन रहे हैं।

जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एकदम से बढ़े हैं। कुछ राज्यों में कम्यूनिटी स्प्रेड हो रहा है उसे रोकने की पूरी कोशिश करनी होगी। हमें हर किसी को घर से निकलने से रोकना होगा।

भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल मामले 4,000 से भी ज्यादा पहुंच चुके हैं।