मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो गया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण, एनसीपी के दिलीप वल्से पाटिल, एनसीपी के धनंजय मुंडे, कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, एनसीपी के अनिल देशमुख, एनसीपी के हसन मश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। सूत्रों के मुताबिक, आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) विभाग मिल सकता है।
दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तर्ज पर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएमओ बनाने का मन बनाया है। इस विभाग की जिम्मेदारी आदित्य ठाकरे को दी जाएगी, ताकि भविष्य में बड़े रोल के लिए आदित्य को अभी से तैयार किया जा सके।