अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच किया डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला। भारतीय टीम 89 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और अक्षर देश के 302वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। 2021 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वे चौथे भारतीय हैं। इस साल उनसे पहले वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और नवदीप सैनी डेब्यू कर चुके हैं।

भारत की ओर से अब तक जिन 302 क्रिकेटरों ने टेस्ट मैच खेला है, उनमें से 148 सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेल सके हैं। ऐसे क्रिकेटर जिनका करियर 6 मैचों के बाद समाप्त हो गया उनमें टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, मीडियम पेसर प्रवीण कुमार और विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा भी शामिल हैं। पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाडिय़ों ने भी अभी 6 से कम टेस्ट खेले हैं, लेकिन इन्हें अभी और मौका मिलना लगभग तय है।