बच्चों के पेट में कीड़ों से मुक्ति दिलाएगी एल्बेंडाजोल, दवा देने का अभियान शुरू

भरतपुर। बच्चों के पेट में कीड़ों से मुक्ति दिलाने के लिए एल्बेंडाजोल दवा बेहद जरूरी है। यह बात अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह ने सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम एएनएम, आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी के माध्यम से 1.19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दिखाई जाएगी। दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसलिए बच्चे को दवा खाने के लिए प्रेरित करें ताकि बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सके। इस मौके पर डॉ हरिओम पाठक ने बच्चों को दवाई खिलाने के तरीके से जानकार दी।

कुम्हेर. बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना द्वारा बालक – बालिकाओं को एलबेंडाजोल गोली खिलाकर किया गया। प्रशासन गांव के संग अभियान में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र के उपस्थित बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई। उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना ने बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को एलबेंडाजोल गोली लेकर अभियान में सहयोग देने व अपने आस पास के बच्चों को भी कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में जागरूकता पैदा करने की बात कही।

उन्होंने बच्चों को पानी उबाल कर व साफ पानी पीने की बात कही। उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व व उपयोगिता के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये। विकास अधिकारी डॉ अरविन्द चौधरी ने कहा कि कृमि संक्रमण से मुक्ति हेतु सभी बच्चो को डीवार्मिंग की दवाई लेना आवश्यक है। सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी ने कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का सम्पूर्ण विकास नही हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेशा थकावट रहती है।

यह भी पढ़ें-10.96 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा