जयपुर। प्रदेश के बीएसपी के सभी छह विधायकों ने आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इन विधायकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के चेंबर में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अविनाश पांडे ने इन सभी विधायकों को कांग्रेस के प्रतीक चिह्न वाला दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।
गौरतलब है कि बसपा को छोड़कर आए इन सभी विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सितंबर में ही अनुमति दे दी थी। उसके बाद शुक्रवार को सभी विधायकों को औपचारिक सदस्यता दी गई। सोनिया गांधी ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा ने कहा कांग्रेस के संकट के वक्त हनुमान बनकर मदद करता रहूंगा। गुढ़ा ने कहा कि 2008 में भी उन्होंने 6 विधायकों के साथ बसपा से आकर कांग्रेस ज्वॉइन की थी।
कांग्रेस में ये विधायक हुए शामिल
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले विधायकों में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा, भरतपुर के नगर विधायक वाजिब अली, नदबई विधायक जोगिंदर अवाना, अलवर के तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खेरिया और करौली विधायक लाखन सिंह शामिल हैं।