हुआवे की जीटी-2 स्मार्टवॉच लॉन्च

नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे ने स्मार्टवॉच जीटी-2 लॉन्च किया है। जीटी-2 हुआवे की वॉच जीटी का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे कंपनी ने हाल ही में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है।

जीटी-2 एक किरिन ए-1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें बेहतर पावर सेविंग प्रौद्योगिकी शामिल है। हुआवे वॉच जीटी-2 के कई वेरिएंट हैं जिनमें 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) 15,990 रुपये में मिलती है। वहीं 46 एमएम (लैदर) 17,990 रुपये में और 46 एमएम (मेटल) 21,990 रुपये में उपलब्ध है।