जेडीए: जयपुर में होगा घर का सपना साकार, सीएम आवास योजना के फ्लैट्स का होगा आवंटन

जेडीए, jda
जेडीए, jda

जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत सृजित किए हुए प्रोजेक्ट के फ्लैट्स आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जा रही है।

  • निजी बिल्डर्स के सृजित फ्लैट्स पर जेडीए मांगेगा आवेदन
  • आगामी माह में शुरु होगा आवेदन जमा करवाने का कार्य
  • जेडीए के पास सृजित है 1448 फ्लैट्स,  

जयपुर । जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए लगातार नई नई आवास योजनाएं आ रही है। अब जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत सृजित किए हुए प्रोजेक्ट के फ्लैट्स आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जा रही है।

जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत निजी बिल्डर्स की इमारतों में तैयार किए गए फ्लैट्स में से करीब 1448 फ्लैट्स सृजित किए हुए है जिन्हे जेडीए शीघ्र ही आवेदन लेकर लॉटरी के माध्यम से आवंटित करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जेडीए कर रहा घर का सपना साकार

जेडीए आयुक्त टी.रविकांत की माने तो यह फ्लैट्स आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग के लिए सृजित भूखण्ड एवं फ्लैट्स की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए उपायुक्तों एवं अधिषाषी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है साथ ही 1448 फ्लैट्स की योजना में शीघ्र आवेदन मांगे जाएंगे।

कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग के लिए मांगे जाएंगे 1448 फ्लैट्स की योजना में शीघ्र आवेदन

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग के लिए सृजित भूखण्ड एवं फ्लैट्स की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए उपायुक्तों एवं अधिषाषी अभियंताओं को निर्देष दिए। साथ ही 1448 फ्लैट्स की योजना में शीघ्र आवेदन मांग जाएंगे।

बैठक में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत प्रोविजन-1ए में 15 योजनाओं में सृजित 897 भूखण्ड एवं प्रोविजन-3ए एवं 3बी मंे 59 योजनाओं में निर्मित 35183 फ्लैट्स तथा जेडीए की 16 योजनाओं में निर्मित 7354 फ्लैट्स की प्रभावी मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए जेडीसी ने संबंधित उपायुक्तों एवं अधिषाषी अभियंताओं को कहा कि कोविड-19 को देखते हुए चिन्ह्ति भूखण्ड एवं फ्लैट्स का अत्यधिक महत्व है।

उन्होंने निर्देष दिए कि विकासकर्ताओं से आपसी समन्वय करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग की आवष्यकता है। उन्होंने मॉनिटरिंग करने के लिए क्षेत्रीय अधिषाषी अभियंताओं को प्रत्येक माह की 7 तारीख को प्रोजेक्ट का प्रगति विवरण प्रस्तुत करेंगे।

रविकांत ने बैठक में निर्देष दिए कि जेडीए की 16 योजनाओं में निर्मित 7354 फ्लैट्स की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएं एवं आवंटन पत्र शीघ्र जारी किए जाएं। साथ ही चेतन एवं फौजी कच्ची बस्ती के शेष परिवारों का शीघ्र पुनर्वास करवाया जाए।  में बैठक में सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री गिरिराज अग्रवाल, संबंधित जोन उपायुक्त, संबंधित अधिषाषी अभियंता एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।