
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा है कि वे इस साल की तीसरी तिमाही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हट जाएंगे। हालांकि, उन्होंने रिटायरमेंट की बात को खारिज किया। उनकी जगह एंडी जेसी नए सीईओ ेहोंगे। बेजोस अब बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए हैं।
बेजोस ने कर्मचारियों को पत्र लिखकर कंपनी में जेसी की नई भूमिका के लिए उन पर भरोसा जताया है। कहा कि वे (जेसी) एक बेहतर लीडर साबित होंगे। जेसी वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं।
नए सीईओ जेसी ने अमेजन में 1997 में मार्केटिंग से करियर की शुरुआत की थी। 2003 में कंपनी में क्लाउड सेवा देने वाले उन्होंने एडब्ल्यूएस की शुरुआत की। यह डिवीजन अमेजन का सबसे ज्यादा फायदा देने वाला सेगमेंट है।

अमेजन के कर्मचारियों को भेजे लेटर में बेजोस ने कहा कि वे अमेजन की अहम पहल से जुड़े रहेंगे। अब वे परोपकारी प्रयासों की ओर ज्यादा ध्यान देंगे। इसमें डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड, अंतरिक्ष रिसर्च और पत्रकारिता से जुड़ी अन्य व्यावसायिक गतिविधियां शामिल हैं।
बेजोस ने यह भी लिखा कि यह रिटायर होने की बात नहीं है। मैं इन संस्थानों के प्रभाव को लेकर काफी उत्साहित हूं। अपनी नई भूमिका में, पूरी ऊर्जा के साथ नए प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
यह भी पढ़ें-कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने किया बजट 2021 का स्वागत