अमेज़न ने लॉन्च किया अपना स्मार्ट टीवी, यह हैं कीमत और खूबियां

नई दिल्ली। अमेज़न ने अपना स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसका नाम AmazonBasics Fire TV है। इसमें आपको 4K अल्ट्रा एचडी (3840×2160) पिक्सल की डिस्पले मिल जाती है। इसमें आपको 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। साथ ही आपको 20 वाट का साउंड सपोर्ट मिलता है। AmazonBasics को 50 इंच और 55 इंच 2 साइज मे लॉन्च किया गया है।

  • इसकी खूबियों में फुल एचडी 43 इंच (1920×1080) पिक्सेल
  • फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाती है
  • क्वाड कोर A-53 का प्रोसेसर मिल जाता है
  • 1GB रैम 8GB रैम की कैपेसिटी मिल जाती है
  • 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते है. Box के 2 स्पीकर मिलते है, जिनमें 20 RMS साउंड सपोर्ट मिलता हैं
  • इसमें ग्राहकों को 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है
  • Disney+hotstar ,voot, Amazon prime ,Netflix, YouTube और काफी सारे एप्स को सपोर्ट करता है
  • आप इसे Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं,
  • कीमत लगभग 25000 रुपये है