
भारत और ब्राजील समेत दुनिया के कई देशों को अमेरिका की तरफ से 10 प्रतिशत वैक्सीन 4 जुलाई तक पहुंचा दी जाएगी। यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम किन देशों को वैक्सीन भेजेंगे इस पर फैसला नहीं लिया है।
इसके अलावा उन्होंने बताया, हम ब्राजील और भारत की काफी मदद कर रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। भारत को जिस चीज की जरूरत है, वो कच्चा माल है। जिससे वह वैक्सीन का उत्पादन कर सके। हम ऑक्सीजन भी भेज रहे हैं। हम भारत के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।

इससे पहले अमेरिका ने घोषणा की थी कि वह जून से एस्ट्रेजेनेका के लगभग 6 करोड़ डोज अन्य देशों को भेजना शुरू करेंगे।
इसके अलावा राष्ट्रपति ने बताया, हमने सभी वैक्सीन के डोज अमेरिका के लिए तैयार किए थे। उसी में से 10 प्रतिशत वैक्सीन दुनिया को देना हमारी मानवता की तरफ जवाबदेही को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना नया कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया