बाइडेन सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से अफगानिस्तान से सेना हटाना शुरू करेगा अमेरिका

अफगानिस्तान से सेना हटाने को लेकर बाइडेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 1 मई से अफगानिस्तान से अमेरिका अपनी सेना हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। यह जानकारी खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन ने दी है।

11 सितंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इस साल 9/11 की घटना के 20 साल पूरे हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि 11 सितंबर के पहले NATO सहयोगी और ऑपरेशनल पार्टनर्स की तरफ से तैनात सेना को हटाया जाएगा। लेकिन हम आतंकवादी हमलों से अपनी नजर नहीं हटाएंगे। इसके अलावा हमेशा आतंकी हमले पर कार्रवाई करने के लिए अमेरिका आगे रहेगा।

सेना हटाने के बाद भी अगर हमला किया तो कार्रवाई करेंगे : बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि सेना या उसके भागीदारों पर किसी भी संभावित तालिबान के हमले का जवाब देने के लिए अमेरिका अपने सभी उपकरणों का उपयोग करेगा। तालिबान को पता होना चाहिए कि अगर bu हमला करता है, तो हम पूरी तैयारी के साथ रक्षा करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान की मदद के लिए बाकी देश क्या कदम उठाएंगे, उसके लिए सभी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। खासतौर पर पाकिस्तान से औऱ इसके अलावा रूस, चीन, भारत और तुर्की से भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रपति का यह बयान उस वक्त आया, जब अमेरिका के उच्च अधिकारियों ने अफगानिस्तान में 20 साल बाद युद्ध समाप्ति की घोषणा की है। इसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान से सेना हटाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-चीन ने अमेरिका को चेताया, कहा-ताइवान मामले से दूर रहे अमेरिका, नहीं माने तो गंभीर नतीजे होंगे