
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी पूरी दुनिया से खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर हजारों जानेें लील रही है। लेकिन, कोरोना से ग्रस्त अमेरिका अब लगता हे धीरे धीरे कोरोना से उबर रहा है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना कहर के बीच अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से टीकाकरण किए गए अमेरिकियों को अब बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जब तक कि वे अजनबियों की एक बड़ी भीड़ में न हों। इसके साथ ही वे कुछ मामलों में बाहर के चेहरे को कवर किए बिना जा भी सकते हैं।
रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) केंद्रों ने मंगलवार को लेटेस्ट गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप सामान्य रूप से कम हो रहा है। पिछले एक साल से सीडीसी ज्यादातर अमेरिकियों को सलाह दे रही थी कि अगर वे एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर हैं, तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।
गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना से ग्रसित देशों की सूची में सबसे ऊपर था। अमेरिका में हर दिन एक लाख से ज्यादा कोराना पॉजिटिव केस मिल रहे थे और हजारों जानें जा रहीं थीं। लेकिन, अब कोरोना की दूसरी लहर ने इस महामारी ने भारत में हाहाकार मचा दिया है। यहां 2 लाख से ज्यादा कोरोना केस हर रोज आ रहे हैं और 2 से 3 हजार मौते हो रही हैं।