अम्फान तूफान ने बंगाल में मचाई तबाही ,72 की मौत, हजारों घर तबाह

अम्फान तूफान, Amfan storm
अम्फान तूफान, Amfan storm

अम्फान तूफान से आधा कोलकाता शहर पानी में डूब गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान की वजह से बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है।

कोलकाता के लोगों ने शायद ही कभी ऐसा भयानक मंजर देखा होगा। बुधवार को आए अम्फान तूफान से आधा शहर पानी में डूब गया। जहां पानी नहीं भरा, वहां आसमान से तबाही बरसी और सब कुछ बर्बाद हो गया। जिस घर को बनाने में पूरी जिंदगी लगा दी, वो पलक झपकते ही आंखों के सामने जमींदोज हो गया। पूरी की पूरी सडक़ उखड़ गई। बड़े-बड़े दरख्तों को तूफान ने जड़ से उखाड़ फेंका।

दुकानों और घरों में पानी भर गया। बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ तूफान बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मौत का कहर बनकर टूटा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि तूफान की वजह से बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 5500 घर तबाह हो गए, हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कि ऐसी तबाही कभी नहीं देखी।

अम्फान तूफान से आधा कोलकाता शहर पानी में डूब गया।

तूफान से ओडिशा और बंगाल में कितने जिले प्रभावित

ओडिशा के 9 जिले पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापाड़ा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर प्रभावित हैं। पश्चिम बंगाल के तटीय जिले पूर्वी मिदनापुर, 24 दक्षिण और उ ारी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर तूफान का असर रहा।

कोलकाता में 190 किमी/घंटा की रफ्तार से चली थीं हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर -उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इसके और कमजोर होने के आसार हैं। तूफान की वजह से असम, मेघालय में आज हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की र तार से हवा चल सकती है। तूफान की वजह से बुधवार को पश्चिम बंगाल में हवा की र तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।

कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी तबाही

तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी तबाही हुई है। पूरा एयरपोर्ट पानी से भर गया है। शेड गिरने से कई विमान भी क्षतिग्रस्त हो गए। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी पानी निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। तूफान से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।

एनडीआरएफ की टीम के सामने कई चुनौती

एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने कहा कि कोरोनाकाल में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में राहत बचाव कार्य करना बड़ी चुनौती है। तूफान से आई तबाही से लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं। सडक़ों पर बड़े-बड़े पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिरे हैं। इन सब को साफ किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन भी किया जा रहा है।

अम्फान तूफान से 72 की मौत हो गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया

गृह मंत्रालय की टीम दोनों प्रदेश जाएगी

कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाबा ने गृह मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह दोनों प्रदेशों के सरकार के संपर्क में रहें। किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर मदद करें। यह भी तय हुआ कि जल्द ही गृह मंत्रालय की एक टीम दोनों प्रदेशों का दौरा करेगी और तूफान से होने वाले नुकसान का आंकलन करेगी।

यह भी पढ़ें-अम्फान तूफान का खतरा मंडराया

पीएम मोदी प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अ फान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। बता दें कि अ फान तूफान ने प. बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। सीएम ममता बनर्जी ने इनके लिए मुआवजे का एलान करते हुए पीएम मोदी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अपील की थी।