सुपर साइक्लोन अम्फान तूफान का खतरा मंडराया

सुपर साइक्लोन अम्फान तूफान, Super cyclone Amfan storm
सुपर साइक्लोन अम्फान तूफान, Super cyclone Amfan storm

सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब कोलकाता से टकराया। अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। बंगाल में तूफान की वजह से 4 लोगों की जान गई। बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

  • बंगाल में 4 लोगों की मौत, ओडिशा में भी भारी बारिश
  • बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है
  • बंगाल के तट पर 110 किमीं प्रति घंटा की रफ्तार से टकराया


एजेंसी, भुवनेश्वर/कोलकाता। 21 साल का सबसे तेज सुपर साइक्लोन अ फान बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब कोलकाता से टकराया। अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। बंगाल में तूफान की वजह से 4 लोगों की जान गई। बंगाल में 5 लाख और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

सुपर साइक्लोन अम्फान बुधवार दोपहर ढाई बजे के करीब कोलकाता से टकराया।

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान जब बंगाल में दाखिल हुआ तो हवाओं की रफ्तार 190 किलोमीटर/घंटा थी। तूफान का लैंडफाल बंगाल के हटिया और बांग्लादेश के हटिया आईलैंड के बीच हुआ। बंगाल के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना में तेज र तार हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ गए।

यह भी पढ़ें-मध्य फिलिपीन में तूफान ने मचाई तबाही, हजारों लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया

दोनों ही जगहों पर दो महिलाओं की मौत हुई है। एनडीआरएफ एक चीफ एसएन प्रधान ने बताया कि 20 टीमों ने ओडिशा में सडक़ों से पेड़ हटाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ टीमों को स्टैंडबाई में रखा गया है। अधिकारी नेबताया कि कोलकाता में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में घर और सडक़ें बह गए हैं।

सुपर साइक्लोन अम्फानकी वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है।

यहां तूफान की वजह से 135 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ओडिशा के पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, कटक, भद्रक, बालासोर समेत कई जिलों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है। बुधवार को भी यहां भारी बारिश हुई। बंगाल और ओडिशा में गुरुवार तक भारी बारिश की आशंका है। तूफान की वजह से असम और मेघालय में भी बारिश होगी।