शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर करने की मांग

शिक्षक, shikshak
शिक्षक, shikshak

शिक्षकों की ड्यूटी राज्य सरकार की भावना अनुरूप रोटेशन के आधार पर नहीं लगाने पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने ऐतराज जताया तथा पहले सेनियुक्त शिक्षकों को अविलंब राहत देने की मांग की है।

सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने कलेक्टर भगवती प्रसाद और संयुक्त निदेशक पाली मंडल श्याम सुंदर सोलंकी को ज्ञापन भेजकर सिरोही जिले के रेवदर, आबूरोड, सिरोही, पिंडवाड़ा तहसीलों में कोविड-19 के तहत शिक्षकों की ड्यूटी राज्य सरकार की भावना अनुरूप रोटेशन के आधार पर नहीं लगाने पर ऐतराज जताया तथा पहले से नियुक्त शिक्षकों को अविलंब राहत देने की मांग की है।

शिक्षकों की ड्यूटी राज्य सरकार की भावना अनुरूप रोटेशन के आधार पर नहीं लगाने पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने ऐतराज

संगठन के जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी के अनुसार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के निर्देश पर कोविड-19 में लॉक डाउन पीरियड के प्रारंभ से अब तक सेवा दे रहे शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में ड्यूटी से मुक्त रखकर राहत देने के राज्य सरकार की मंशा के विपरीत 19 मई तक सिरोही जिले के रेवदर, आबूरोड, सिरोही, पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र में कोविड-19 में आइसोलेशन सेंटर, चेक पोस्ट, ग्राम निगरानी समिति, सर्वे कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर नहीं लगाने की संगठन को जानकारी मिल रही है।

शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर नहीं लगाने की संगठन को जानकारी मिल रही है।

राज्य सरकार की ओर से छूट प्राप्त शिक्षकों को छोडक़र शेष रहे पुरुष शिक्षकों की उपलब्धता के बावजूद महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई जा रही हैं। कई जगह संशोधित सूची में पुन: उन्हीं शिक्षकों को लगाया जो पूर्व में भी ड्यूटी दे चुके है।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी में जरूरतमंदो के लिए स्वैच्छिक शिक्षक मंच आगे आया

सरकार के निर्देश के बाद भी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के अभाव में शिक्षकों की रोटेशन ड्यूटी लगाने की सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।