कोरोना महामारी में जरूरतमंदो के लिए स्वैच्छिक शिक्षक मंच आगे आया

sahayta rashi to tonk collector.jpg
sahayta rashi to tonk collector.jpg

टोंक। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टोंक जिले के जरुरतमंदों के इलाज और भोजन आदि की व्यवस्था के लिए स्वैच्छिक शिक्षक मंच टोंक एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन टोंक के सदस्यों की तरफ से मंगलवार को 22011 रुपये की राशि का चैक जिला कलक्टर के के शर्मा को सौंपा हैं।

कोरोना महामारी में मदद के लिए टोंक कलेक्टर को चेक सौंपा

वर्तमान महामारी कोराना के लिए राहत में सामूहिक राशि का चैक सौंपने गए प्रतिनिधी मण्डल अजय मिश्रा ,मुरलीधर शर्मा, रामकिशन विजय,देवेन्द्र जोशी,मीनाश्री नामा,रेखा कोठारी,मनीषा शर्मा,माया देवी, शेख यासिर हबीब, वीनाराम रेगर, शंकर लाल सैनी, मालचन्द, मधुबाला,राकेश तिवारी आदि शामिल थे।

टोंक में अब तक, यह हैं कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, बाहरी लोगों पर कड़ी नजर

वहीं आईआरबी जयपुर देवली टोलवे प्रा लिमिटेड मुम्बई द्वारा जिला कलक्टर के के शर्मा को कोरोना राहत कोष में 70 ड्राई राशन किट जिसमें आटा,चावल,तेल,चीनी, चाय, मसाले,दालें,साबुन आदि शामिल हैं भेंट किये गये।

ये किट कोरोना आपदा को देखते हुए आईआरबी ने टोंक जिले के बेसहारा ,मज़दूरों, गरीब परिवार के लिए जिला प्रशासन को दिए गए है। जिस दौरान जिला कलक्टर के के शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर, हंसराज गाता,आईआरबी के अजय कुमार धिमान,विनय जिंदल माौजूद थे।