इंटक की बैठक में अमीन खान, कैलाश नायक और बलवीर जाट वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

आगामी माह होने वाले तहसील सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की तहसील इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष इन्द्राज मंगलाव की अध्यक्षता में पब्लिक पार्क में हुई। विशिष्ट अतिथि महामंत्री पवन गौतम, जिला उपाध्यक्ष मंगतराम दायमा, विधाराम, यूथ जिलाध्यक्ष हजारीलाल मेघवाल, रायसिंहनगर इंटक अध्यक्ष नवनीत शर्मा, घड़साना इंटक अध्यक्ष डूंगरराम नायक व पूर्व सरपंच तरसेम सिंह थे। बैठक में अगले महीने होने वाले तहसील सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक के दौरान तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमीन खान, कैलाश नायक व बलवीर जाट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मनरेगा मजदूर यूनियन (इंटक) तहसील इकाई का गठन करते हुए सर्वसम्मति से आमीन खां को तहसील, कैलाश नायक को महामंत्री, यूथ इंटक का चेतराम नायक को तहसील अध्यक्ष बनाया गया। शहरी क्षेत्र के वार्ड नं. 1 का अनिल वर्मा व वार्ड 23 का गणेश लखेसर को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत 14 एपीडी का सुखराज को, 22-ए का गिरधारी, 4 एलएम का सुनील मेहरड़ा, 15 एलएम का रामेश्वर, नाहरांवाली का मोहन, 9 एलएम का अमरजीत, 1 एलएसएम का चन्द्रपाल, 7 एसजेएम का विजय डागला, 54 जीबी का प्रमोद, 72 जीबी का महेन्द्र वर्मा, 15 ए का रामकुमार, 74 जीबी का कर्मजीत सिंह, 18 पी का सुरेश कुमार को ग्राम पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत 4 केएसएम का सुखराम व 72 जीबी का मोहनलाल को ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कलवंत सिंह, मनफुलराम, मनीष लाडूणा, राम सिंह, सुखराम मेघवाल, महावीर मंगलाव, मेघराज लावा, पवन नोखवाल, लीलाधर, शंकर नाथ, सुखराम, विक्रम सिंह, नीरज यादव, नरेन्द्र, राजू व रामचन्द्र नायक सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े- जिला कलक्टर ने मालासर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया