अमित शाह एम्स में भर्ती, देश में दुआओं को दौर जारी

amit shah
amit shah

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांस से संबंधित परेशानी के चलते उन्हें भर्ती करवाया गया है। एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। 14 अगस्त को ही अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसी बीच उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना पूरा देश कर रहा है। पूरे देश में दुआओं को दौर शुरु हो चुका है।

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अमित शाह के जल्दी स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं कर रहे हैं। एम्स ने एक बयान में कहा कि उनको थकान और बदनदर्द की शिकायत थी और अब कोविड से जुड़ी देखभाल के लिए उन्हें एहतियातन के तौर पर अस्पताल में लाया गया है। हालांकि, उनकी कोरोना रिपोर्ट पूरी तरह निगेटिव है।

अमित शाह के स्वस्थ होने की प्रार्थना पूरा देश कर रहा है

शाह ने हाल ही में 2 अगस्त को कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मेदांता अस्पताल में 12 दिन बिताए थे। 14 अगस्त को उनके कोविड -19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। तब उन्होंने ट्वीट किया था कि वह कुछ दिनों तक घर से बाहर रहेंगे, जैसा कि डॉक्टरों ने बताया है। शाह इस साल लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो सके लेकिन अपने निवास पर झंडा फहराया।