अमिताभ बच्चन ने रिति एंटरटेनमेंट के प्लेटफॉर्म बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब के साथ एनएफटी लांच किया

ब्लॉकचेन आधारित एनएफटी (नॉन फंजिबल टोकन) ने दुनियाभर में करीब 2.5 अरब डॉलर की एनएफटी बिक्री दर्ज की है और दक्षिणपूर्व एशिया से सूचीबद्ध ब्रांडों, सेलिब्रिटीज और एथलीट्स के साथ एनएफटी प्लेटफॉर्म बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब की लांचिंग के साथ यह एक बड़ी छलांग लगाने को तैयार है।

बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब को लेकर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते समूहों में से एक रिति एंटरटेनमेंट और विश्व के अग्रणी विकेन्द्रीकृत नो कोड एनएफटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म गार्जियनलिंक डॉट आईओ के बीच साझीदारी हुई है।

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन इस बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब के जरिये अपना एनएफटी संग्रह पेश करेंगे जो उनके प्रभुत्व का प्रतिनिधित्व करेगा और इस तरह से रिति एंटरटेनमेंट की ओर से पहला एनएफटी प्लेटफॉर्म बाजार में अपनी दस्तक देगा। इस साझीदारी पर अमिताभ बच्चन ने कहा, मैं रिति एंटरटेनमेंट पीटीई लिमिटेड-सिंगापुर में शामिल हुआ हूं और जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर एनएफटी लांच करूंगा।

बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब के साथ अपने जुड़ाव को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा, मेरे भीतर एक सागर है जो अभी तक की अनकही दास्तां के साथ अभिव्यक्ति की लहरों के साथ बह रहा है। इस डिजिटल दुनिया में अनूठे और रचनात्मक ढंग से खुद की अभिव्यक्ति के साथ जुड़ने में मैं बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब के साथ आगे बेहतर संबंध की उम्मीद करता हूं।

बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब ने क्रेडिट कार्ड और डिजिटल भुगतान यूज़र्स के लिए एनएफटी खरीदना और नीलामियों में बोली लगाना आसान बना दिया है और यह तकनीकी रूप से दक्ष एवं आम लोगों की पहुंच में आ गया है। गार्जियनलिंक डॉट आईओ कलाकृति, संग्रह, मल्टी मॉडल कॉलेज और गेमिंग व ट्रेडिंग के लिए डिजिटल परिसंपत्तियों के अन्य रूपों जैसी रचनात्मक संपत्तियों की डिजिटल कहानियों के क्षेत्र में क्रांति लाने को तैयार है और यह भागीदारों की आसान पहुंच में होने के साथ ही अपलोड करने, प्रकाशित करने, मूल्य संरक्षण और यहां तक कि नीलामी की सहूलियत देता है।

साथ ही यह सही प्रबंधन की भी सुविधा देता है जोकि रीयलटाइम एआई स्पाइडर के साथ एंटी रिप प्रोटेक्शन के लिए पूरी तरह से स्वचालित एवं एआई आधारित टेक्नोलॉजी से संरक्षित है। इससे एनएफटी एवं इससे जुड़े वॉलेट निष्पक्ष व्यापार के लिए सत्यापित किए जाते हैं और चोरी या धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

रिति ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं चेयरमैन अरूण पांडेय ने कहा, दुनियाभर के कलाकारों के कंटेंट का वित्तीय मूल्य सृजन करने के लिए एनएफटी किस तरह से उनके बीच लोकप्रिय हुआ, यह बेहद चौकाने वाली चीज है। इस क्षेत्र में अवसरों और वृद्धि की कितनी जबरदस्त संभावना है, यह कल्पना से परे है। कलाकार अपने जीवन और काम को लेकर मूल्य सृजन करने के लिए तेजी से इस टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चोटिल हुए अभिषेक बच्चन, फ्रैक्चर हाथ की शेयर की तस्वीर