आज़ादी का अमृत महोत्सव: एसबीआई जयपुर मण्डल ने आयोजित किया पदमश्री मुन्ना मास्टर का अभिनंदन समारोह

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक, भारत की आजादी के 75 वें साल को “आज़ादी का अमृत महोत्सव”के रूप में मना रहा है । इसी कड़ी में जयपुर मण्डल द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्वारा“पदमश्री” से सम्मानित मुन्ना मास्टर के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया । मुन्ना मास्टर राजस्थान के बगरु कस्बे केरहने वाले है । भजन गायक और गौ-सेवक के रूप में क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं । मुन्ना मास्टर अपने पिता के साथ मंदिर में जाते थे और वहाँ पिता के साथ रहकर भजन गायकी का रियाज करते थे।

मुन्ना मास्टर ने भजन गायकी के साथ संस्कृत मे भी शास्त्री तक शिक्षा ग्रहण की तथा संगीत विशारद की उपाधि ली है। इनके पुत्र श्री फिरोज खान भी संस्कृत के विद्वान है। वर्तमान में बनारस हिंदू विश्विद्यालय के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में पदस्थ हैं । इस प्रकार इनकी तीन पीढ़ियाँ भारत की सांस्कृतिक विरासत का पोषण करती रही हैं।

जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने पदमश्री मुन्ना मास्टर को पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मिश्रा ने बताया किआज मुझे भारत के राष्ट्रपति द्वारापदमश्री से सम्मानित मुन्ना मास्टर के अभिनंदन समारोह का आयोजन करते हुए गर्व महसूस हो रहा हैऔर मैं तहे दिल से उनका अभिनंदन करता हूँ ।

मुन्ना मास्टर, भारतीय स्टेट बैंक की बगरु शाखा के सम्मानित ग्राहक भी है यह स्टेट बैंक परिवार के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक प्रभात कुमार मिश्रा, हेमंत करौलिया, अरविंद कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी देशबन्धु कटारिया व बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।