
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 एक हाईब्रिड अवतार में ऑन ग्राउंड और ऑफ ग्राउंड दोनों ही रूपों में होने जा रहा है। 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 की तारीखें ऑन ग्राउंड फेस्टिवल के लिए तय की गई हैं और 28 जनवरी से 6 फरवरी 2022, 10 दिनों तक फेस्टिवल ऑफ ग्राउंड यानी अपने डिजिटल स्वरुप में श्रोताओं से जुड़ेगा। पिछले सभी संस्करणों के तरह इस बार भी फेस्टिवल देश और दुनिया के जबरदस्त वक्ताओं, किताबों, विषयों और विचारों के साथ उपस्थित हुआ है।

‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो कहे जाने वाला यह फेस्टिवल पिछले दशकों में 5000 से अधिक वक्ताओं व कलाकारों की मेजबानी कर चुका है। इस साल भी 250 से अधिक वक्ता, लेखक, चिन्तक, राजनेता, पत्रकार देश-विदेश की 21 भाषाओँ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें नोबेल, बुकर, पुलित्र, साहित्य अकादमी, पद्म भूषण, पद्म श्री और डीएससी प्राइस से सम्मानित व्यक्ति शामिल हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 प्रोग्राम का विमोचन आज दिल्ली में प्रोडूसर टीमवर्क आर्ट्स की मेजबानी में किया गया प्रोग्राम में कला, जीवनी, बिजेनस व इकोनॉमिक्स, जलवायु परिवर्तन, करेंट अफेयर्स, खाद्य, काव्य, विज्ञान व तकनीक, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और लेखन प्रक्रिया जैसे विविध विषयों का समावेश रहा।
यह भी पढ़ें- विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को वितरित किए स्वेटर