
जयपुर। जयपुर के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव की खबर मिलते ही देरी किए मेडिकल से लेकर पुलिस और प्रशासन का पूरा जाब्ता मौके पर पहुंच गया। क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी सहित थाना प्रभारी बीएल मीणा के अलावा सभी जिम्मेदार मौके पर पहुंचे।
जयपुर के रामगंज में कोरोना पॉजिटिव
मकान खाली करवाने का दबाव बनाया तो सख्त कार्यवाही: अजयपाल लाम्बा
विधायक अमीन कागजी ने मौके पर खड़े होकर पीडि़त को एसएमएस अस्पताल रवाना किया और पीडि़त के घरवाले और आसपास के लोगों से भी अस्पताल में जाकर चैकअप करवाने की अपील की।
इसके तुरंत बाद नगर निगम की गाडिय़ों से पूरे आसपास सेनेटाइजर का छिडक़ाव करवाया गया है और लोगों से घरों से बिल्कुल भी ना निकलने की अपील की गई है। जांच की रिपोर्ट आने तक टीम ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।