
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आईं । उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि तस्वीर में वामिका का चेहरा नजर नहीं आ रहा।
टीम इंडिया जब प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में इंग्लैंड रवाना हुई थी, तो उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने बेटी को गोद में लिया था और वामिका का मुंह ढका हुआ था, लेकिन फिर भी किसी कैमरामैन ने उनकी तस्वीर ले ली। इस फोटो में वामिका का चेहरा साफ नजर आ रहा है।