रीट के लिए आज से होंगे आवेदन, 13 तक जमा होगी फीस, 18 मई अंतिम तिथि

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई रहेगी। परीक्षा शुल्क 13 मई तक जमा होगा। रीट-2021 में आवेदन करने वाले लेवल-2 के अभ्यर्थियों को आवेदन की फीस नहीं देनी होगी। लेवल-1 और लेवल-2 के नए अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया है। दोनों स्तर के नवीन आवेदन के लिए 750 रुपए तथा लेवल-2 में पहले शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए दोनों का शुल्क 200 रुपए रहेगा। बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों को इस बार दो घंटे पहले पहुंचना होगा। उन्हें आधे घंटे पहले तक ही सेंटर में प्रवेश मिल सकेगा। राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा का सिलेबस भी नई वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। यह परीक्षा 23 जुलाई (शनिवार) और 24 जुलाई (रविवार) को हो सकती है। परीक्षा के प्रवेश पत्र 14 जुलाई तक जारी किया जाना प्रस्तावित है।

परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट httpÑ//rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetrajw®wwपर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-मित्र से जमा करा सकेंगें। रीट 2021 के लेवल-2 में सम्मिलित हुए आवेदकों को रीट 2022 का आवेदन भरते समय सर्वप्रथम रीट 2021 का पुराना आवेदन या नवीन आवेदन में से एक चुनना होगा। वर्ष 2021 के पुराने आवेदन का चयन कर अभ्यर्थी अपने वर्ष 2021 के आवेदन का क्रमांक, रोल नम्बर एवं जन्म दिनांक की प्रविष्टि करने पर नया आवेदन खुल जाएगा।

जिसमें वर्ष 2021 में आवेदक द्वारा भरे गये नाम, पिता / पति, लिंग, वैवाहिक स्थिति एवं जन्म दिनांक (जिनमें संशोधन संभव नहीं होगा) के अतिरिक्त समस्त सूचनाएं आवेदक द्वारा भरी जा सकेगी।