वर्ष 2023 में अहमदाबाद मिलने के वादे के साथ एपिकॉन 2022 का समापन

इंसुलिन के इंजेक्शन की चुभन से मिल सकेगी शीघ्र ही निजात

650 से अधिक चिकित्सा सत्र आयोजित

जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में चल रहे 4 दिवसीय एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इण्डिया की 77वीं कॉन्फ्रेंस ‘एपिकॉन-2022 का रविवार सम्पन्न हुआ। कोविड-19 के बाद यह पहला अवसर है इस आयोजन में देश-विदेश के 6000 से भी अधिक चिकित्सों ने भाग लिया तथा 950 विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने चिकित्सा क्षेत्र में हुए नवीनतम बदलावों और नई चिकित्सा प्रणालियों पर अपने विचार साझा किए।

समापन समारोह में आयोजन सचिव डॉ. पुनीत सक्सेना ने आयोजन को मील का पत्थर बताते हुए इसमें सहयोग के लिए आयोजन समिति के सदस्यों तथा सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया। ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. के.के. पारीक और डॉ. अरविंद गुप्ता ने समापन समारोह के अवसर पर बताया कि एपिकॉन-2023 का आयोजन अगले वर्ष 26 जनवरी से अहमदाबाद में किया जाएगा।

डॉ. एसएस दरिया और डॉ. अरविंद पालावत ने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार है कि एैसे विशाल आयोजन में हुए एक-एक सत्र का विवरण देते हुए उन्होंने आयोजन कमेटी की टीम तथा सदस्यों का आभार जताया। डॉ. गिरीश माथुर और डॉ. जीडी रामचंदानी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेस को हर पैमामीटर पर सफल बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम कीए गऐ थे। समापन समारोह में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के सदस्य डॉ. रमन शर्मा, डॉ. राकेश पारीक, डॉ. संजय मेंदीरत्ता, डॉ. मीनल मोहित, डॉ. रजनीश सक्सेना, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, डॉ. शैलेश लोढ़ा उपस्थित रहे।