
कहते हैं कि फस्र्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन। जी हां वर्कप्लेस हो या सोशल गैदरिंग आपका फस्र्ट लुक लोगों के सामने आपकी पर्सनल लाइफ को डिफाइन करता है। अकसर इंटरव्यू और फस्र्ट डेट के लिए सब अच्छे से तैयार होकर जाते हैं ताकि सामने वाले पर उनका अच्छा इम्प्रेशन पड़े। लेकिन आपको इस बात का ध्यान अपनी डेली लाइफ में भी रखना चाहिए। स्पेशली आपके वर्कप्लेस में आपके टीम मेट और को वर्कर आपके ड्रेसिंग सेंस और कम्युनिकेशन को ऑब्जर्व करते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप वर्कप्लेस में अपनी गुड इमेज बनाएं। जिसके लिए आप हमारे ये टिप्स अपना सकते हैं।
विनम्रता

वर्कप्लेस पर अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करने वाले एम्प्लॉयज कम ही होते हैं और अगर ऐसा कोई एम्प्लॉई आपको अपने वर्कप्लेस पर मिले, तो उसकी ओर जरूर ध्यान दें। आपके ऐसा करने से उसके खुद में बदलाव करने और कुछ सीखने के लिए तैयार रहने की क्वॉलिटी इन्हैंस होगी। जब और एम्प्लॉयज को एहसास होगा कि उसकी इस क्वॉलिटी को एप्रिसिएट किया जा रहा है, तो वो भी खुद में इसे डेवलप करेंगे।
अनुकूलनशीलता
एम्प्लॉयज की ज्यादा से ज्यादा एडैप्ट करने की एबिलिटी और बदलावों को लेकर ऑर्गेनाइजेशन की डिमांड्स पर तुरंत पॉजिटिव रिस्पॉन्ड करने वाले एम्प्लॉयज को जरूर एप्रिशिएट करना चाहिए। वजह है कि ऐसे एम्प्लॉयज चैलेंजेस को एक्सेप्ट करने और बिना किसी परवाह के अपने टास्क को परफॉर्म करने पर विश्वास रखते हैं।
टीमवर्क

हम ऑलरेडी कॉम्पिटीटिव वल्र्ड में जी रहे हैं, जहां हर कोई अपने सामने वाले को एक थ्रेट के तौर पर देखता है। ऐसे में वो एम्प्लॉयज, जो एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी तरह कम्युनिकेट करते हैं, उन्हें इसके लिए वर्कप्लेस पर पब्लिकली सराहें। आपके ऐसा करने से ज्यादातर एम्प्लॉयज एक टीम के तौर पर काम करने के लिए एनकरेज होंगे।
कॉन्फिडेंस

एक कॉन्फिडेंट एम्प्लॉई में कामयाब होने की पॉसिबिलिटीज ज्यादा होती है जबकि ऐसे एम्प्लॉयज, जिनमें कॉन्फिडेंस की कमी होती है, वे अपनी जॉब को लेकर अनसर्टेन ही रहते हैं और इससे उनकी परफॉर्मेंस भी सफर करती है। ऐसे में बतौर एम्प्लॉयर या ओनर, ये आपका काम है कि आपके वर्कप्लेस के एम्प्लॉयज हमेशा अच्छा फील करें।
यह भी पढ़ें : निवेशकों को लुभा रहा पर्यटन क्षेत्र : डॉ.रश्मि