झींकली में 34 लोगों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति, 22 नए जॉबकार्ड और 51 पट्टे जारी किए

बांसवाड़ा। ग्राम पंचायत झींकली में शुक्रवार को प्रशसान गांवों के संग शिविर में 22 विभागों से जुड़े ग्रामीणों के काम एक ही टेंट के नीचे हुए।

उपखंड अधिकारी बद्रीलाल सुथार, विकास अधिकारी पप्पूलाल मीणा, तहसीलदार नितिन मेरावत, नायब तहसीलदार विजयलाल कोठारी, सुनील शाह की मौजूदगी में 34 लोगों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति दी गई।

22 नए जॉबकार्ड, पालनहार के 2 आवेदन और 51 पट्टे जारी किए। इसके अलावा 32 नामांतरण, 12 शुद्धिकरण के प्रकरण निपटाए। शिविर में दिव्यांग, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र भी बनाए। इस दौरान सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी कोवरसिंह समेत वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-अहिंसा, सदाचार, सत्य के पथ पर चलकर हम अपनी दिशा और दशा दोनों को सुधारें