जैन मंदिर में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने की लूट, चार अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

राजधानी में जैन मंदिर अब सुरक्षित नहीं रहे है। जयपुर शहर में टोंक रोड पर महावीर नगर में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार आधी रात को लूट की वारदात की।

मंदिर में घुसे बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मंदिर परिसर में सो रहे सुरक्षा गार्ड और एक अन्य सेवादार को बंधक बनाया। उनसे चाबी छीनकर भगवान पाश्र्वनाथ सहित अष्टधातु की चार प्राचीन मूर्तियां और चांदी का सिंहासन लूटकर भाग निकले। यह पूरी वारदात करीब 10 मिनट में हुई।

वारदात के बाद बंधक बने कर्मचारियों ने किसी तरह मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह बजाज नगर थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

आपको बता दें कि पांच दिन पहले ही बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में घाट की गुणी स्थित दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाया था। वहां ताले तोड़कर करीब 500 वर्ष पुरानी अष्टधातु की 30 मूर्तियां लूटकर भाग निकले थे। जिनका पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है।

यह भी पढ़ें-विश्व कैंसर दिवस पर बैनर व पोस्टर का हुआ विमोचन