अलवर जिले में 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही सेना भर्ती

अलवर जिले में आरएसी बटालियन मीणापुरा ग्राउंड पर 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही सेना भर्ती में 6 जिलों से 69 हजार 344 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इसमें सबसे बड़ा कॉम्पीटिशन अलवर के युवाओं के बीच है। अकेले अलवर जिले से 30 हजार से ज्यादा युवा तैयारी में जुटे हैं। जबकि अन्य जिलों में अलवर से आधे युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

दूसरे नम्बर पर भरतपुर जिले से 19 हजार से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मतलब अलवर व भरतपुर जिले से ही सबसे अधिक युवा सेना भर्ती में भाग लेने आएंगे।

वहीं, सबसे कम सवाईमाधोपुर जिले से सिर्फ 1 हजार 721 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जल्द ही सेना की ओर से भर्ती कार्यक्रम भी जारी होने वाला है। इसके जरिए यह पता चलेगा कि किस जिले के किस ब्लॉक के युवाओं की दौड़ कब होगी।

यह भी पढ़ें- अजमेर के जेएलएन अस्पताल में लगी आग, वार्ड में भर्ती मरीजों ने भाग कर बचाई जान