
मुंबई । ड्रग पार्टी हाईप्रोफाइल मामले में गुरुवार को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को 25 दिनों के बाद सशर्त जमानत मंजूर कर दिया है। इस मामले की निर्णय की प्रति शुक्रवार को जारी की जाएगी। जमानत पर रिहा होने के बाद तीनों आरोपितों को शहर न छोड़ने व हर शुक्रवार को एनसीबी कार्यालय में हाजिरी देने की शर्त रखी गई है।
समय जब न्याय करता है,
— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।
जमानत संबंधी निर्णय का विस्तृत आदेश शुक्रवार को दिया जाएगा। इसके बाद तीनों आरोपित शनिवार अथवा रविवार तक जेल से बाहर आ जाएंगे। आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने बताया कि दोनों तरफ के वकीलों की जिरह सुनने के बाद जज ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा की जमानत मंजूर कर ली है।
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
हाईकोर्ट में आर्यन खान सहित तीनों आरोपितों की जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय के वकील मुकुल रोहतगी, सतीश माने शिंदे व अमित देसाई ने 19 अक्टूबर को याचिका दाखिल की थी।